Aryawart Foundation

कृषि सेवा- अन्नदाता का अनन्य सहयोगी

Aryawart Foundation

Donation: 100%

लक्ष्य: ₹400000

कृषि सेवा- अन्नदाता का अनन्य सहयोगी

कृषि हमारे समाज का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. बिना शुद्ध अन्न एवं जल के व्यक्ति का विकास असंभव है और आज के समय में कृषि उत्पाद बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार के खतरनाक विषैले खादों का उपयोग किया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हमारे समाज के विकास पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कुछ लालच एवं अज्ञानतावश ऐसे खतरनाक रासायनिक खादों का उपयोग हमारे कृषकों द्वारा कही न कही किया जा रहा है जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने के साथ साथ बिमारियों में भी इजाफा हुआ है. इन्ही सब कारणों से हमारी संस्था विभिन्न अभियानों के माध्यम से कृषि जगत के लिए यथा संभव सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं / सुविधाओं को आप तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है. हमारा निम्न प्रयास प्रमुख रहेगा-

1.  जैविक/ आर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण प्रदान करना.

2.  मृदा परिक्षण में सहयोग प्रदान करना एवं सम्बंधित सहायता एवं सुझाव आप तक पहुँचाना.

3.  विभिन्न सरकारी कृषि योजनाओं को आप तक पहुँचाना.

4.  उत्पाद एवं बिक्री को व्यवस्थित करने में सहयोग देना.

दया का हर छोटा कार्य बदलाव की लहर पैदा करने की क्षमता रखता है।

आशा फैलाएँ, प्यार बाँटें, जीवन बदलें।

Aryawart Foundation